Every One Knows How Down to Earth MS Dhoni is. Dhoni is known for Calm and Helping Nature. He never Disappoints his cricket fans. But, You should be shocked after hearing this, MSD ignored a cricket fan while boarding bus before Leeds ODI. A video is going viral in which a cricket fans asked Dhoni for an Autograph and Dhoni refused to give.
इन दिनों इन्स्टाग्राम पर एक विडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो टीम इंडिया के लीड्स मैच की है. जब टीम के सभी खिलाड़ी बस में बैठने के लिए जा रहे थे. बाहर क्रिकेट फैंस का जमावड़ा लगा हुआ था. इसी दौरान एक महिला फैन सभी खिलाड़ियों से ऑटोग्राफ लेने के लिए निवेदन कर रही थी. स्टेडियम से सबसे पहले श्रेयस अय्यर बाहर निकले. और उन्होंने उस महिला फैन की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया. खुद टीम के कोच रवि शास्त्री ने उसे इग्नोर कर दिया. इसके बाद एमएस धोनी निकले. उम्मीद थी कि धोनी रुककर उन्हें ऑटोग्राफ देंगे. लेकिन, उन्होंने सिरे से मना कर दिया. जिसे देख हर किसी को ताजुब्ब हुआ. क्योंकि ये शायद पहला मौका था जब धोनी ने किसी क्रिकेट फैन को इस तरह से इग्नोर किया है.